बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 17 अप्रैल। आप नेता संतोष यदु समेत बलौदाबाजार जिला के सैंकड़ों आप कार्यकर्ता रायपुर के जय स्तंभ चौक पहुंचे जहाँ पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जबर केन्द्रीय एजेंसी सीबीआई ने पूछताछ के लिए समन भेजकर रविवार को पेश होने को कहा है, जिससे आहत आप कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार पर केन्द्रीय एजेंसी सीबीआई का दुरूपयोग कर ईमानदार नेताओं को बदनाम कर जेल भेजने का हथकण्डा के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं।
इसी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंड़ी के नेतृत्व में रायपुर के जय स्तंभ चौंक में चक्काजाम किया, जिसमें बलौदाबाजार जिले से आप नेता संतोष यदु समेत सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया, वहीं धरना को संबोधित करते संतोष यदु ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की देश के प्रधानमंत्री आप के संयोजक केजरीवाल की लोकप्रियता से डरे हुए हैं, जिससे साबित होता है कि पूरे देश में अगर प्रधानमंत्री का मुकाबला कोई कर सकता है, तो वह केजरीवाल है।
चक्काजाम के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनाथ था, जिसने आंदोलनकारियों को हटाने का प्रयास किया, लेकिन आंदोलनकारी जय स्तंभ चौक में रोड पर ही लेट गये जिसके बाद लगातार आवाज बुलंद कर रहे आप नेता संतोष यदु समेत कई नेताओं को पुलिस अधिकारियो ने हाथ पैर को पकडक़र उठा लिया और गिरफ्तार कर गोल बाजार थाना में बिठा दिया। जिसके बाद आप कार्यकर्ता भारी आक्रोशित हो गये पुलिस अधिकारियों से गिरफ्तार आप नेताओं को नि:शर्त रिहा करने की बात कही जिसके बाद सभी गिरफ्तार नेताओं को सम्मान पूर्वक छोड़ा गया।
प्रदर्शन के दौरान कई बार गहमा गहमी की स्थिती बनी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की भी हुआ, लेकिन किसी को चोट नहीं आया। प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंड़ी समेत प्रदेश भर के नेता एवं बालौदाबाजार से आप नेता संतोष यदु, जिलाध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग, युवा जिलाध्यक्ष भुपेन्द्र डहरिया, ब्लाँक अध्यक्ष रामनारायण पाल, आप नेता भीखम यदु, मुकेश साहू, खिलेन्द्र सेन एवं सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।