बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 अप्रैल। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार का अब डराने लगी है। कोरोना के संक्रमितओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एक दिन पहले शनिवार को यहां जिले में 16 संक्रमित मिले थे, वहीं रविवार को साथ नए कोरोना संक्रमितओं की पहचान की गई है। संक्रमितों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग शामिल हैं बढ़ते संक्रमण के बावजूद लोग लापरवाह बने हुए हैं। नियमों की अवहेलना कर बिना मास्क लगाए घरों से निकल रहे हैं। और भीड़ में घुस रहे हैं। जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। जिले में कुल एक्टिव मरीज की संख्या 57 हो गई है। अब तक 11 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बलौदाबाजार में 6 भाटापारा में एक मिला एहतियात नहीं बरतने और लापरवाही के कारण मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। रविवार को साथ संक्रमित मिले हैं। रविवार को मिले संक्रमितओं में बलौदाबाजार विकासखंड से 6 मरीज मिले हैं। वही भाटापारा विकासखंड में एक मरीज मिला है।
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का अनिवार्य है - डॉ.अशोक वर्मा
जिला अस्पताल बलौदाबाजार के लैब प्रभारी डॉ अशोक वर्मा कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिसके चलते अस्पताल समेत सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। लोगों की सुरक्षा व स्वास्थ्य के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों को हर हाल में पूरी एहतियात बरतनी चाहिए। भीड़ में जाने से बचने के साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग करना चाहिए।
जिला अस्पताल प्रभारी डॉ. राजेश अवस्थी ने बताया कि कोरोना संक्रमित में लक्षण सामान्य होने के कारण मेडिकल टीमों की निगरानी में ओम आइसोलेशन में हैं। किसी को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। संपर्क में आए लोगों को तुरंत सावधानी बरतते हुए। सेंपलिंग कराएं एवं कोविड-19 नियमों का पालन करें।