बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 अप्रैल। बलौदाबाजार जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही एवं स्थानीय कतिपय गैर जिम्मेदार लोगों द्वारा रामसागर सागर तालाब को ग्रीष्म काल के दौरान पानी से लबालब करने वाली नहर को अतिक्रमण करने के अलावा गंदगी से पाट दिया गया है। इस वजह से नहर का अस्तित्व लगभग समाप्त होने के कगार पर है। और यह पूर्णता नाली के रूप में परिणीति हो चुकी है। यह नहर बीबीसी के नाम से निकलकर बलौदाबाजार माइनर के नाम से नगर के सिविल लाइन गार्डन चौक से होकर चिन्नास्वामी तालाब तक पहुंचती है। इसके बाद इस नहर से रानी सागर तथा रामसागर तालाब में पानी भरा जाता है। जिससे करीब 4 से 5 वार्ड का भूजल स्तर ग्रीष्म काल के दौरान भी पर्याप्त बना रहता है। परंतु बीते दो दशकों में नहर के ऊपर हुए अतिक्रमण ने नहर के मूल अस्तित्व को ही पूरी तरह से खत्म कर दिया है।
विदित हो कि बीबीसी से निकली नहर पर परसाभदेर रोड, गार्डन चौक होते हुए कमल कॉलोनी स्थित चिन्नास्वामी तलाब, रानी सागर तालाब, तक जाती है इस नहर का अधिकांश हिस्सा अतिक्रमण की वजह से पढ़ चुका है। वर्षों पूर्व ग्रीष्म काल के दौरान निस्तारित के संकट से बचने व तालाबों को भरने के लिए नहरों का निर्माण कराया गया है, परंतु तालाबों को भरने वाली नहर में गंदगी अतिक्रमण के चलते रानी सागर रामसागर तालाब तक पानी पहुंचाना अत्यधिक दृश्यकर हो चुका है। यह भी उल्लेखनीय है कि सिंचाई विभाग तथा नगरपालिका द्वारा कभी-कभार इन नहरों की काम चलाऊ तरीके से सफाई कराई जाती है, परंतु नहर किनारे तथा नहर के ऊपर अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है, जिसके चलते बड़ी आबादी के लिए ग्रीष्म काल में जीवनदायी साबित होने वाली यह नहर पूर्णता गंदगी से पटकर विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी है।
जनहित में अभियान चलाने की दरकार
वर्तमान में राम सागर तालाब तक या नहर नाली के रूप में ही दिखाई देती है। कचरे के ढेर से भरी नहर के माध्यम से तालाबों में पानी छोडऩे पर प्रतिवर्ष सैकड़ों क्विंटल गंदगी तालाबों में जमा हो रही है। इससे धीरे-धीरे नगर के तालाब भी प्रदूषित हो चुके हैं। पूर्व में जागरूक युवाओं वह तत्कालीन अनुभवी अधिकारियों द्वारा नहर को अतिक्रमण से मुक्त भी कराया गया था परंतु बाद में जिम्मेदारों द्वारा इस ओर अनदेखी किए जाने का दुष्परिणाम नहर के पटने के रूप में सामने आया है। जिला निर्माण के बाद से प्रशासन अथवा जल संसाधन विभाग द्वारा नहर पर हुए अतिक्रमण व गंदगी की सफाई का प्रयास भी नहीं किया गया है। जनहित में एक अभियान चलाकर नाहर को गंदगी व अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने की आवश्यकता नगर वासियों द्वारा महसूस किया जा रहा है।
रानी सागर तालाब तक पानी पहुंचना हुआ असंभव नगर भवन के पीछे संजय कॉलोनी में स्थित रानी सागर तालाब में पहले दो-तीन वार्ड के लोग निस्तारित का कार्य करते थे। इस तालाब का गहरीकरण व सफाई का कार्य भी साथ 8 वर्ष पूर्व कराया गया था। इस तालाब तक आने वाली नहर अब पूर्णता अवैध कब्जे की भेंट चढ़ कर समाप्त हो चुका है, जिसके चलते केवल बारिश के पानी से ही तलाब का भराव संभव हो पाता है।