बलौदा बाजार

कांग्रेस का यूथ जोड़ो, बूथ जोड़ो का दूसरा चरण सिमगा से शुरू
16-Apr-2023 6:42 PM
कांग्रेस का यूथ जोड़ो, बूथ जोड़ो का दूसरा चरण सिमगा से शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 16 अप्रैल। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा के आदेशानुसार जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र बंजारे के निर्देश पर विधानसभा अध्यक्ष मोहन निषाद के द्वारा यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान के द्वितीय चरण की बैठक हुई,जिसमें संगठन की मजबूती पर बल दिया गया।

 सिमगा ब्लॉक ग्रामीण व शहर के युवा कांग्रेस की बैठक सिमगा कार्यालय में निगम मण्डल सदस्य सतीश अग्रवाल, कृषि मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा, संभाग प्रभारी कुरैशी, जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र बंजारे जिला उपाध्यक्ष व यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो प्रभारी मनमोहन कुर्रे जिला कांग्रेस सचिव राजा तिवारी ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी महामंत्री हीरेन्द्र कोशले , पप्पू अली, अजित भट्ट की मौजूदगी में हुआ।

शहर व ग्रामीण के विभिन्न ग्राम पंचायत व वार्ड के हर एक बूथ में युवाओं और युवतियों को युवा कांग्रेस में जोडऩे साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के हर एक योजनाओं का लाभ आमजन को पहुंचाने, उन्हें हरसंभव मदद करने की बात कही, साथ ही सक्रिय युवाओं को इस अभियान जोड़ कर उन्हें शहर व ग्रामीण में योग्यतानुसार स्थान प्राप्त करने इस योजना से जुड़ कर बूथों में जाकर सक्रियता से कार्य करने निर्देशित किया।

युकां नेताओं के नगर आगमन पर युवा कांग्रेस द्वारा अतिशबाजी कर  भव्य स्वागत के साथ बाइक रैली निकाल शहर भ्रमण करते कार्यालय पहुंचे।

बैठक में आस पास के ग्रामीण व शहर के पार्षद कान्हा यदु, सरपंच दौलत बंजारे, सरपंच मनमोहन बंजारे,,युवका नेता रवि तिवारी,यस शर्मा, लक्की मानिकपुरी हितेश साहू,हीरा साहू जितेंद्र भारती,गोलू पाठकर,उत्तम रावते,मोहन बघेल, अर्जुन निर्मलकर,कमलेश,अमित निर्मलकर,अनिल कुमार,कमलेश,ब्रिजेश, रघुनंदन यदु,आगेश जांगड़े,मनोज सोनवानी,राजा कुमार,राकेश जेंडरे,गुरुचंद बंजारे, रिंकू साहू,हेमदास कोशले,तुसार मानिकपुरी,मनहरण साहू,लोमन कुमार, रोशन राव,खेम नरायन साहू,विशाल मानिकपुरी,कृष्णा शर्मा,हितेश साहू,तुकेन कुमार,आदि भारी संख्या में युवका उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट