बलौदा बाजार

सर्वे के बाद 5.87 करोड़ मंजूर, फिर भी अंडर ग्राउंड नहर पर मार्ग निर्माण लंबित
16-Apr-2023 3:12 PM
सर्वे के बाद 5.87 करोड़  मंजूर, फिर भी अंडर ग्राउंड नहर पर मार्ग निर्माण लंबित

इकलौते मुख्य मार्ग पर यातायात का दबाव कम करने में होगा सहायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 अप्रैल।
मुख्यालय के एक मात्र मुख्य मार्ग पर यातायात के अत्यधिक दबाव के चलते अन्य वैकल्पिक मार्ग निर्माण की आमजनों द्वारा मांग के पश्चात तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा छुईहा जलाशय से निकली अंडर ग्राउंड नहर पर मार्ग निर्माण हेतु घोषणा की गई थी। इस हेतु सर्वे पश्चात राशि भी स्वीकृत हो गई थी परंतु पूर्व कलेक्टर द्वारा इसमें कुछ संशोधन कर नया प्रस्ताव मंत्रालय में भेजे जाने तथा स्थानीय जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस कार्य हेतु पर्याप्त रूचि नहीं लेने के कारण आज भी योजना लंबित पड़ी हुई है।

विदित हो छुईहा जलाशय से निकली नहर को अंडर ग्राउंड किए जाने के बाद इस पर वैकल्पिक मार्ग का निर्माण प्रस्तावित है। यह नहर जलाशय से निकलकर बलौदाबाजार नगर के किनारे होते हुए लवन, रोड दशरमा रोड तक जाती है। इसका उपयोग पूर्व में इन ग्रामों से संबंध किसानों के खेतों में सिंचाई हेतु किया जाता था नहर को अंडरग्राउंड कर किए जाने के बाद से तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा छुईहा जलाशय से लेकर लवन रोड पर गणेश भट्टर के भवन के पीछे तक नहर के ऊपर मार्ग निर्माण कार्य की घोषणा की थी। इस हेतु 5.87 करोड़ रुपए स्वीकृत भी किए गए थे।

बाद में छुईहा जलाशय से इस मार्ग की उपयोगिता नहीं होने के चलते तत्कालीन जिलाधीश जेपी पाठक के कार्यकाल में कलेक्ट्रेट मार्ग के समीप से गुजरती नहर पर ग्राम सोनपुरी से लेकर लटुवा तक उक्त सडक़ निर्माण का प्रस्ताव बनाकर मंत्रालय भेजा गया था। संशोधित प्रस्ताव के अनुसार सडक़ की लंबाई करीब 2.5 किलो मीटर और चौड़ाई 3.7 मीटर थी परंतु आज भी यह योजना लंबित पड़ी हुई है। इसके चलते नगर वासियों को मुख्य मार्ग में यातायात के अत्यधिक दबाव के चलते आवागमन के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ होगा
इस संबंध में कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार के ई ई टीसी वर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पूर्व में नहर पर सडक़ निर्माण हेतु प्रस्ताव संशोधित कर मंत्रालय प्रेषित किया गया था।इस पर अभी तक स्वीकृति नहीं मिल पाई है। स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमन देवांगन ने कहा कि फिलहाल सोनपुरी से लेकर नहर के किनारे गुजरने वाले इस नहर पर पालिका द्वारा सडक़ निर्माण का कार्य प्रस्ताव नहीं है। परंतु कुछ वार्डों में पार्षदों की पहल पर नहर के किनारे सीसी रोड का निर्माण आवश्यक किया गया है।

नहर के किनारे कुछ वार्डों में हो गया सीसी रोड निर्माण
चूंकि योजना लंबित पड़ी हुई है अत: नगर के कुछ वादों में नहर के किनारे 50-50 मीटर की सीसी रोड नगर पालिका द्वारा निर्मित करा दी गई है सीसी रोड वार्ड क्रमांक 5, 6, व 9 में नहर के एक किनारे पर निर्मित हो चुकी है जबकि अधिकांश भाग अनुपयोगी पड़ा हुआ है।

इस मार्ग के निर्मित हो जाने से सलोनी, भाटागांव, सोनपुरी, छुईहा समेत कई मार्गों ग्रामों के लोगों को आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो सकता है यदि नगरपालिका क्षेत्र के अन्य वार्डों के किनारे से गुजरने वाली इस नहर के शेष बचे भाग पर भी सीसी रोड का निर्माण कर दिया जाए तो नहर के एक ओर से आवागमन प्रारंभ हो सकेगा नहर की चौड़ाई इतनी अधिक है कि नहर के एक और सीसी रोड के अलावा बीच में डिवाइडर के अलावा दूसरी और भी सडक़ का निर्माण किया जा सकता है।

यदि जनप्रतिनिधियों नगर पालिका व संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा समन्वय बनाकर अंडरग्राउंड नहर के दोनों ओर मार्ग निर्माण हेतु कार्य योजना बनाया जाए तो निश्चित ही आगामी वर्षों में मुख्य मार्ग पर यातायात के दबाव को कम करने में यह वैकल्पिक मार्ग अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित होगा।
 


अन्य पोस्ट