बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 अप्रैल। इंदिरा कॉलोनी में एक सूने मकान से चोर ने 40 हजार के सोने-चांदी के जेवरात सहित 15 हजार नगदी रकम पार कर दी। थाने से मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा कॉलोनी निवासी कुमारी जांगड़े 35 ने थाने में दर्ज हक ने रिपोर्ट में बताया कि बुधवार की सुबह वह पास में ही हो रहे गुरुद्वारा में रामायण सुनने गई थी, तभी बस्ती के ही रहने वाले हीरा टंडन और गौतम कुर्रे उसके घर से निकल कर भागे। जब वह घर के अंदर गई तो घर का सामान बिखरा हुआ था तथा घर के अंदर संदूक में रखे 40 हजार कीमत के सोने-चांदी के जेवरात सहित 15 हजार नगदी गायब थे।
करहीबाजार चौकी के एक स्कूल में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक शाला लक्षनपुर की प्रधान पाठका कलावती टंडन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि स्कूल में 45 हजार कीमत से लगाए गए एलईडी टीवी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं।
रिपोर्ट पर संदेही लक्षण पूर्ण निवासी प्रहलाद ध्रुव पिता अजीत 22 एवं मनीष गुरु पिता श्री राम ध्रुव 20 से पूछताछ की गई जिसमें आरोपियों ने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई एलईडी को भी बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर उप जेल भेज दिया गया है।