बलौदा बाजार

जिपं अध्यक्ष ने किया वीर नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण
13-Apr-2023 11:06 PM
जिपं अध्यक्ष ने किया वीर नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण

बलौदाबाजार, 13 अप्रैल। बलौदा बाजार जिला बलौदा बाजार भाटापारा के ग्राम करही बाजार चौकी के पास आदिवासी समाज के तत्वाधान में शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम रखा गया था। मूर्ति के अनावरण के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा उपस्थित हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि अनावरण के पश्चात करही बाजार चौक को अब शहीद वीर नारायण सिंह चौक के नाम से जाना जाएगा। मूर्ति अनावरण के अवसर पर करही बाजार के क्षेत्रवासियों में उत्साह एवं हर्ष का माहौल देखा गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा का विधिवत पूजा अर्चना कर मूर्ति का अनावरण किये एवं ग्रामवासियों सहित शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान को याद करते हुए उनको नमन किए।

मूर्ति अनावरण के अवसर पर करही बाजार के ग्राम वासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट