बलौदा बाजार

आदिवासी समाज के सामूहिक विवाह में सम्मिलित हुए जिपं अध्यक्ष
13-Apr-2023 11:04 PM
आदिवासी समाज के सामूहिक विवाह में सम्मिलित हुए जिपं अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 अप्रैल। बलौदा बाजार भाटापारा के खैरा चक के ग्राम केशला सिहासनपाठ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आदिवासी समाज का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें  मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा।

विवाह कार्यक्रम में उपस्थित होकर श्री वर्मा ने सभी नवविवाहित वर-वधू से मुलाकात कर आशीर्वाद दिए और उनको सुखी दांपत्य जीवन हेतु शुभकामनाएं दिए। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 11 जोड़े वर वधू का विधि विधान से विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने आदिवासी समाज विवाह के विभिन्न रीति-रिवाजों एवं रस्मों का प्रशंसा करते हुए कहा कि आदिवासी समाज हमारे छत्तीसगढ़ के संस्कृति को बचाए रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

इस अवसर पर केके वर्मा प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग विभाग, बंशीलाल नेताम मावली महासभा अध्यक्ष आदिवासी समाज, सतीश अग्रवाल निगम मंडल अध्यक्ष, चैतराम साहू पूर्व विधायक, दौलत कुंजाम, अमर मांडवी, टीकाराम मांडवी, आरती ध्रुव सरपंच मेकरी, रानी ध्रुव सरपंच केशला, रामसिंह ध्रुव मति, उमा कश्यप मति, जीवन यादव, एल आर कच्छप महिला बाल विकास अधिकारी,  देव लाल वर्मा, सोनू वर्मा, विष्णु मरावी, भानू मरकाम, जगमोहन ध्रुव, हीराराम ध्रुव एवं समाज के सदस्य गण ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट