बलौदा बाजार

नकली शराब संग नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार
12-Apr-2023 2:57 PM
नकली शराब संग नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 अप्रैल।
बलौदाबाजार पुलिस ने 10 अप्रैल को विशेष अभियान चला कर नकली शराब बनाने की सामग्री एवं नकली शराब बनाने व बिक्री करने वाले 4 आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2), 35, 36, 59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की, जिसमें आरोपियों से 30 पाव नकली देशी प्लेन शराब कीमती 2700, देशी प्लेन शराब का नकली ढक्कन 1220 कीमती 720, देशी प्लेन शराब की खाली शीशी 55 कीमती 275 व 25 लीटर नकली शराब बनाने में उपयोग आने वाली स्प्रीट कीमती 16,250 एवं देशी प्लेन शराब में लगने वाला नकली होलोग्राम 25 पत्ता प्रत्येक में 17 कीमती 2500, जुमला 22,445 जब्त कर आरोपियों मीना देवी (38), पंचराम यादव (38), खेमसिंह यादव (18) व एक नाबालिग को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट