बलौदा बाजार

राइस मिल के समीप पेड़ में लगी आग, बड़ा हादसा टला
10-Apr-2023 10:28 PM
राइस मिल के समीप पेड़ में लगी आग, बड़ा हादसा टला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 10 अप्रैल। बलौदाबाजार नगर के भाटापारा मार्ग स्थित राइस मिल के समीप 10 एकड़ से अधिक जमीन पर लगे पास के झाड़ में रविवार दोपहर अचानक लगी आग पर समय रहते काबू कर लिया जाने से बड़ा हादसा टल गया।

आगजनी की इस घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना के बारे में बताया गया है कि भाटापारा रोड स्थित बंशीधार के लिए राइस मिल के पीछे कई एकड़ में बांस के झाड़ और घास फूस होने से बस का जंगल जैसा नजारा दिखाई देता है। रविवार को मिल में काम करने वाले कुछ लोगों ने दोपहर के वक्त मिल के पीछे से धुआं का गुब्बारा तथा आग की लपटें देखी तो तत्काल इसकी जानकारी पुलिस थाना सहित अन्य लोगों को देखकर मदद की मांग की गई। इसके पश्चात नगर सेना सहित आसपास के सीमेंट संयंत्रों से वहां पहुंचे दमकल वाहनों की मदद से कुछ घंटों के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया। आग की लपेट के मील तक पहुंच जाने से एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था।


अन्य पोस्ट