बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 3 अप्रैल। भाटापारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर के यादव समाज के सामाजिक भवन में झेरिया यादव समाज तरेंगा राज द्वारा वार्षिक सम्मेलन एवं सामजिक बैठक मै मुख्यअतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष सारिता सत्य नारायण सिंह ठाकुर का झेरिया यादव समाज ने गाजे बाजे अतिशाबाजी एवं बड़े धूमधाम से उत्साह पूर्वक यादव समाज के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत कर सभा स्थल तक ले जाया गया, जहां मुख्य अतिथि का मेमोंटो भेट कर एवं श्री फल भेट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सारिता ठाकुर द्वारा श्री राधा कृष्णा जी की मंदिर में विधि विधान से पूजा आरती कर उपस्थित तरेगा राज के सभी सामजिक बंधुओं एवं माताओं बहनों को सम्बोधित कर सामजिक संगठन को मजबूत कर समाज को आगे बढऩे एवं सामजिक कार्य को ओर अच्छे से संगठित कर समाज मे कार्य करने को कहा, जिसमें मुख्य रूप से मंडी उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू, जनपद सदस्य शारदा गोलू गुप्ता, देवांगन समाज के अध्यक्ष दिलहरण देवांगन, देवरी सोसायटी अध्यक्ष हेमलता वर्मा, सामाजिक अध्यक्ष कामता प्रसाद रावत, उपाध्यक्ष सोहन लाल यादव संरक्षक राधेश्याम यादव, सचिव महेन्द्र कुमार यादव, कोषाध्यक्ष हेतराम यादव, एवं समस्त झेरिया यादव समाज तरेंगा राज ओर सभी सामजिक बंधुओ गण उपस्थित रहे।