बलौदा बाजार

हिन्दू नववर्ष पर सशिमं ने निकाली शोभायात्रा
24-Mar-2023 7:53 PM
हिन्दू नववर्ष पर सशिमं ने निकाली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 24 मार्च। चैत्र नवरात्र और नव संवत्सर के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी में आकर्षक झांकियों के साथ नगर भ्रमण किया गया। साथ ही नगरवासियों को नववर्ष का अभिनंदन देते हुए पूरे नगर में शोभायात्रा निकाली गई।

विद्यालय के भैया बहनों द्वारा नवदुर्गा के नव स्वरूपों का झांकी ट्रैक्टर के माध्यम से निकाला गया जिसका प्रत्यक्ष दर्शन लोगों को कराया गया। जिसे भैया बहन आचार्य दीदी व दुर्गावाहिनी के बहनों के सहयोग से रैली निकाला गया। शोभायात्रा विद्यालय प्रांगण से निकलकर बाजार चौक,वीतराग चौक,महामाया मंदिर,मावली चौक, गांधी चौक ,बस स्टैंड, कॉपरेटिव बैंक सहित विभिन्न स्थानों से निकला। महामाया मंदिर प्रांगण में सरपंच के द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। उक्त शोभायात्रा को डमरूधर वर्मा द्वारा भारतीय नववर्ष चैत्र नवरात्र वर्ष प्रतिपदा के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार शर्मा, आचार्य पुरुषोत्तम लाल वर्मा, यादव राम वर्मा, वीरेंद्र वर्मा,बसंत वर्मा, माखन लाल साहू,श्रवण निषाद, हिछाराम भरतद्वाज, किशोरी लाल ध्रुव, लक्ष्मीनारायण निषाद, दीदियों में भगवती सेन, टिकेश्वरी वर्मा,फाल्गुनी वर्मा, भागमती निषाद, कमला वर्मा, वर्षा नायक,उमेश्वरी वर्मा, सहित आचार्य रिपुसूदन श्रीवास व चैनसिंग वर्मा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।


अन्य पोस्ट