बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 मार्च। बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने आनलाईन सट्टा ऐप फेयर प्ले एवं रिशु बुक के माध्यम से सट्टा संचालित करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह पर शिकंजाकसा। मुख्य संचालक सहित 10 आरोपियों को जयपुर राजस्थान से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ऑनलाइन सट्टा ऐप का देशभर में लगभग 150 ब्रांच संचालित होने की जानकारी मिली है। आरोपियों से 9 लेपटाप, 44 मोबाइल, 17 से अधिक बैंक खातों की जानकारी, उपकरण व दस्तावेज जब्त किया गया।
जब्त दस्तावेज एवं खातों की जांच में लाखों रूपये के ट्रांजेक्शन का खुलासा कर कुल 6 लाख 20 हजार रूपये खातों में होल्ड कराया गया।
आरोपियों में लव गंगवानी उम्र 26 साल निवासी बिलासपुर, संतोष जेठवानी उम्र 36 साल निवासी नागपुर, मो. अरमान उम्र 21 साल निवासी सतना, प्रमोद कुमार लहरे उम्र 23 साल निवासी तिल्दा नेवरा जिला रायपुर, करन पारवानी उम्र 23 साल निवासी सडडू रायपुर, गोविंद लोहरा उम्र 21 साल निवासी सिंधी कॉलोनी बेमेतरा, रासू दरयानी उम्र 33 साल निवासी म.प्र., तनिश नागरानीउम्र 22 साल निवासी गौरीघाट रोड जबलपुर म.प्र., शत्रुधन राम पिता रामूराम उम्र 27 साल निवासी करनपुर थाना रूदपुर जिला मधुबनी बिहार, मुकेश राम पिता ओवेन्दर राम उम्र 26 साल साकिन करनपुर थाना रूदपुर जिला मधुबनी बिहार हैं।