बलौदा बाजार

पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना पत्रकारों के लिए मील का पत्थर -रामाधार पटेल
10-Mar-2023 4:32 PM
पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना पत्रकारों के लिए मील का पत्थर -रामाधार पटेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 मार्च।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पेश किया है। जिसमें जनसंपर्क विभाग के तहत पत्रकारों को निजी आवास निर्माण में सहयोग हेतु पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना प्रारंभ करने की घोषणा की है। जिससे पत्रकार बेहद खुश है। योजना के तहत 25 लाख रूपये तक के आवास ऋण पर ब्याज अनुदान दिया जायेगा। इस हेतु 50 लाख रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है।

मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करतें हुए जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष रामाधार पटेल ने कहा कि पत्रकारों की हित में जो कदम उठाया है, वह काफी सरहानीय है। यह योजना पत्रकारों के लिए मील का पत्थर होगा साबित होगा। इस योजना के लागू होने से हमारा सपनों का घर बनाना बेहद आसान हो जाएगा।


अन्य पोस्ट