बलौदा बाजार

बेरोजगारी भत्ता की घोषणा से युवाओं में हर्ष
10-Mar-2023 4:30 PM
बेरोजगारी भत्ता की घोषणा से युवाओं में हर्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 मार्च।
सीएम भूपेश बघेल द्वारा पेश किए गए बजट में बेरोजगार युवाओं के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता की घोषणा किए है। इससे युवाओं में खुशी की लहर छाई हुई है।
कसडोल निवासी साहिल यादव एवं खम्हरिया यदु निवासी राजकुमार घृतलहरे ने बताया कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए 25 सौ रूपये बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है वह काफिले तारीफ एवं ऐतिहासिक कदम है। इससे बढ़ती हुई महंगाई एवं  रोजमर्रा के खर्च से काफी हद तक मदद मिलेगी। बेरोजगारी भत्ता पर देने पर युवाओं ने मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभार प्रकट की है।
 


अन्य पोस्ट