बलौदा बाजार

करंट की चपेट में युवक की मौत
07-Mar-2023 2:33 PM
करंट की चपेट में   युवक की मौत

बलौदाबाजार, 7 मार्च। सुहेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अजय अग्रवाल सौदामिनी पेट्रोल पंप के सामने समर्सिबल पंप और गाड़ी सर्विसिंग का काम करता था गाड़ी धुलाई के लिए दो-तीन सफाई कर्मी भी रखा था काम करने के बाद सभी लोग घर चले गए थे दुकान का शटर बंद करते समय करंट प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। 

आसपास के लोग देखकर पुलिस थाना और अस्पताल में फोन किया जिस पर अस्पताल से एंबुलेंस आई और एंबुलेंस से उसे अस्पताल ले गया गया जहां डॉक्टर ने उसे परीक्षण कर युवक को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी थी पुलिस ने जीरो पर मार्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए सुहेला शव विच्छेदन गृह भेजा गया।

 इस संबंध में थाना प्रभारी बीके सोग ने कहा कि घटना के पता चलते ही घटनास्थल पहुंचे जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया पुलिस जीरो में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


अन्य पोस्ट