बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 मार्च। सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने इसे जहां विकासवादी बजट बताया है वहीं भाजपा नेताओं ने इसे भरोसे का नहीं बल्कि धोखे का बजट बताया है।
कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि बलौदाबाजार आदिम काल से ही बैलों के बाजार के लिए प्रसिद्ध है। जिला मुख्यालय में पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला खोलने की घोषणा से स्थानीय जनप्रतिनिधि गण तथा कृषकगण काफी गदगद हैं। सरकार गोधन पर विशेष ध्यान दे रही है। उनके स्वास्थ्य की चिंता के प्रति सरकार बेहद संवेदनशील है।
पहले पशुओं के लिए संचालित मोबाइल एंबुलेंस सब बलौदाबाजार में पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला खुलने से जानवरों को बीमारियों से बचने में मदद मिलेगी। इससे जानवर स्वास्थ्य होंगे एवं पशुधन से आय में वृद्धि होगी। जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि निराश्रितो, बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं विधवा तथा परित्यक्ता महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत दिए जाने वाली मासिक पेंशन की राशि 350 से बढ़ाकर 500 करने प्रदेश में संचालित 46 हजार 660 आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली मासिक मानदेय की राशि 6 हजार 500 प्रतिमाह से बढ़ाकर 10000 करने आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3 हजार 250 से बढ़ाकर 5000 करने के साथ ही मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4 हजार 500 से बढ़ाकर 7 हजार 500 मितानिन बहनों को पूर्व से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त राज्य मद से 22 सौ रूपए प्रतिमाह देने के साथ ही होमगार्ड के जवानों कोटवार, ग्राम पटेल, मिड डे मील के रसोइयों के मानदेय में वृद्धि कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवेदनशीलता का एक और अध्ययन लिखा है।
सीएम का बजट भरोसे का नहीं धोखे का बजट
भाजपा नेता विजय केसरवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुति बजट भरोसे का नहीं धोख एवं छलावे का बजट है। बजट में सभी के अरमानों पर गुड़ गोबर फिर दिया गया है। जो कांग्रेस सरकार की विदाई का बजट साबित होगा। साढ़े 4 वर्ष तक वादों को पूरा करने में असफल भूपेश सरकार ने प्रस्तुत बजट में आंकड़ों का खेल कर फरेब करने का प्रयास किया है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार दबाव बनाए जाने पर भूपेश सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान आय की शर्तों के साथ कर बेरोजगारों के साथ धोखा किया है। साथ में 4 वर्ष के भत्ते का भी भुगतान करना चाहिए इसी तरह प्रधानमंत्री आवास निर्माण को 4 वर्ष रोककर अब नाम मात्र राशि की घोषणा की गई है। जो कि गरीबों के साथ धोखा है क्योंकि अब लागत बढ़ गई है इसी तरह किसानों के 2 साल के बकाए बोनस के बारे में भी कुछ नहीं है।
केशरवानी ने कहा कि गांव गरीब मजदूर किसान महिला एवं मध्य वर्ग के लिए नया कुछ नहीं है कुल मिला कर धोखे फरेब के साथ निराशाजनक बजट है।