बलौदा बाजार

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सायकल रैली निकाल स्वस्थ रहने का संदेश
06-Mar-2023 2:32 PM
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सायकल रैली निकाल स्वस्थ रहने का संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 मार्च।
कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश एवं जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय सीएमएचओ कार्यालय से सायकल रैली का आयोजन किया गया।
रैली में विभिन्न पोस्टर और बैनर के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश आम जन को देते हुए रैली संपन्न हुई। इस वर्ष की थीम हेल्थी विमेन,हेल्थी इंडिया निर्धारित है। रैली में सम्मिलित प्रतिभागियों के शुगर,बीपी और हीमोग्लोबिन की जाँच भी की गई एवं हेल्थी नास्ते के लिए गुड़-चना वितरित किया गया साथ ही एक सेल्फी जोन भी बनाया गया था जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर सेल्फी लिए। रैली में श्रीमती प्रीति बंछोर जिला क्रीड़ा अधिकारी, अनुपमा तिवारी, डॉ शशि जायसवाल,डॉ रोशन देवांगन, डॉ अविनाश केसरवानी,श्वेता शर्मा,दिनेश सिंग, विनोद पटेल, संधाना कोसरिया  सहित मितानिन और अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट