बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 मार्च। बलौदाबाजार जिले में आरटीओ विभाग द्वारा मुंडा में मेन रोड पर की जा रही वाहनों की जांच के दौरान ट्रेलर को पीछे से ट्रक ने ठोकर मार दी इससे ट्रेलर ड्राइवर घायल हो गया। जांच कर रहे आरटीओ कर्मी अपनी गाड़ी लेकर घायल को छोडक़र वहां से कथित तौर पर भागने लगे। जबकि घायल सडक़ पर ही तड़पने लगा। इस पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। ट्रक ड्राइवर और राहगीर ग्रामीणों की समझाइश के बाद घायल को लवन अस्पताल ले जाना पड़ा।
किराया का मकान लेकर 1 साल से चला रहे हैं जांच केंद्र
विदित हो ग्राम मुंडा में आरटीओ विभाग द्वारा किराए का मकान लेकर साल भर से वाहनों की चेकिंग यहां पर किया जा रहा है। बुधवार को तडक़े सुबह से ही आरटीओ कर्मी द्वारा रोज की तरह वाहनों को चेकिंग की जा रही थी। इसी दरमियान सुबह 6 और 7 के बीच लवन की ओर से आ रहे ट्रक ट्रेलर को आरटीओ कर्मी द्वारा रोका जा रहा था। चालक कमलेश यादव वाहन को साइड ही कर रहा था कि पीछे से आ रहे 16 पहिए वाले सोल्ड टाटा चेचिस के चालक ने ट्रक को ठोकर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर के सामने का हिस्सा पूरी तरह से चिपक जाने के कारण चालक के सिर फट गया और खून से लथपथ होने के अलावा हाथ भी जख्मी हो गया था। चालक को खून से लथपथ देखकर जांच केंद्र के आरटीओ कर्मी हड़बड़ा गए और बुरी तरह से जख्मी चालक को अस्पताल ले जाने के बजाय भागने लगे तभी ट्रक चालक कमलेश यादव मुंडा के युवक चंद्रशेखर वर्मा तथा कई और ग्रामीणों ने उन्हें समझाइश दी। इसके बाद आरटीओ कर्मी किसी तरह घायल चालक को अपने वाहन में बैठाकर लवन अस्पताल ले जाने तैयार हुए।