बलौदा बाजार

अलग-अलग हादसों में 3 मौतें
01-Mar-2023 6:12 PM
अलग-अलग हादसों में 3 मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 मार्च। जिला में सडक़ दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। वाहन चालकों की लापरवाही से रोजाना घटित हो रहे सडक़ दुर्घटनाओं में मौतों का सिलसिला जारी है।

मंगलवार को नगर के रिसदा बायपास मार्ग में 4 बजे के आसपास ओवरलोड रेत भरी हाइवा के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को चपेट में लेने से चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्याशियों के अनुसार हाईवा की तेज रफ्तार होने के कारण बाइक को चपेट में लेकर करीब 300 मीटर दूरी तक घसीटते हुए ले जाने के पश्चात हाईवा चालक अपना वाहन छोडक़र वहां से फरार हो गया। वहीं बाइक चालक के हाईवा से कुचल जाने व सिर से संघटित चोट पहुंचने और अत्यधिक खून बह जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा बाइक नंबर से किए गए पतासाजी के आधार पर मृतक का नाम अमरावती नारंग, सेक्टर 7 सडू निवासी होना बताया गया है।

इसी तरह रविवार दोपहर करीब 3 बजे बलौदा बाजार लवन मार्ग पर ग्राम लाहौद के समीप ट्रक चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए बाइक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे गिरोधपुरी से दर्शन कर वापस घर लौट रहे बाइक में सवार तीन लोगों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां सिर तथा जंधा में लगी गंभीर चोट की वजह से बाइक चालक भूपेंद्र धतलहरे (22) निवासी ग्राम बोरदेही थाना नादघाट की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मोटरसाइकिल की टक्कर से मौत

वहीं शनिवार को ग्राम नयापारा डमरु से विवाह समारोह में शामिल होकर बाइक से वापस अपने ग्राम खैरघटा लौटने के दौरान ग्राम लडुआ नाला के समीप लघुशंका के लिए सडक़ किनारे खड़े हुए हिरावान उर्फ टिग्लू पिता हेमंत ध्रुव निवासी ग्राम खैरघटा को बुलेट चालक द्वारा जोरदार टक्कर मार दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हिरावान उर्फ टिग्लू को तुरंत उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों द्वारा घायल की गंभीर व्यवस्था व चिकित्सालय में सुविधा नहीं होने के कारण रायपुर रिफर कर दिया गया। लेकिन परिजनों द्वारा उसे नगर के निजी चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया जहां कुछ ही घंटों के भीतर ही उसने दम तोड़ दिया।


अन्य पोस्ट