बलौदा बाजार

राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से मुलाकात, मिली सीख-सुनील माहेश्वरी
28-Feb-2023 7:18 PM
राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से मुलाकात, मिली सीख-सुनील माहेश्वरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 28 फरवरी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह, पी. चिदंबरम से प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी ने सौजन्य मुलाकात की। माहेश्वरी ने वरिष्ठ नेताओं से संगठन, मोदी सरकार की जनविरोधी नीति, आर्थिक नीति आदि के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए अपने सुझाव भी रखे।

श्री माहेश्वरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े ने बिना डरे संघर्ष करने कहा। उन्होंने कहा की रोते रहने से कुछ नहीं मिलता। लगातार निडर होकर संघर्ष करने वाले को सफलता निश्चित मिलती है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उनके मुख्यमंत्री का कार्यकाल स्मरण कराते हुए श्री माहेश्वरी ने कहा कि तत्कालीन विधायक राधेश्याम शर्मा के आग्रह पर आपने मेरे गांव के मेरे ही खेत में 1997 में हेलीकाप्टर उतारकर सुखा का निरीक्षण करते हुए सिमगा तहसील को सुखा ग्रस्त घोषित किया था, जिसके चलते हम सभी किसानों को फसल बीमा की राशि मिली थी। दिग्गी राजा ने भाटापारा विधानसभा के बहुत से वरिष्ठ नेताओं के संबंध में कुष्लक्षेभ पूछते हुए राजनीति में मानवता और लोगो का भला करने का टिप्स दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से श्री माहेश्वरी ने जीडीपी को समझा। इससे पडऩे वाले प्रभाव को भी समझा।


अन्य पोस्ट