बलौदा बाजार

हादसों के बाद भी मालवाहकों में सवारी बिठाए जा रहे...
28-Feb-2023 3:46 PM
हादसों के बाद भी मालवाहकों में सवारी बिठाए जा रहे...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 फरवरी।
मालवाहक वाहन में सांवरिया लाने ले जाने का सिलसिला आज भी जारी है। बलौदाबाजार जिला में यह नजारा आम है। आज भी लोग बरात सगाई एवं छठी जैसे कार्यक्रमों में बेखौफ होकर मालवाहकों का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं।

आम लोगों की जान खतरे में है, लेकिन प्रशासन अनजान बना हुआ है। ज्ञात हो कि बलौदाबाजार भाटापारा मार्ग पर हुए सडक़ हादसे में 11 लोग की मौत होने पर रायपुर से लेकर दिल्ली तक चर्चा रही। इस दर्दनाक हादसे के 4 दिन गुजरने के बाद भी स्थानीय पुलिस या आरटीओ अधिकारियों की नींद फिर भी नहीं खुली है। 

विदित हो कि पिछले दिनों बलौदा बाजार भाटापारा मार्ग पर ग्राम खमरिया के समीप गुरुवार रात को घटित भीषण हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में दो बच्चे भी शामिल थे। इस घटना में शव के चिथड़े उड़ गए। 

वहीं वाहन के परखच्चे उड़ गए। ग्राम खिलोरा निवासी साहू परिवार में संपन्न हुई शादी के बाद परिवार के सदस्य पिकअप वाहन में सवार होकर ग्राम अर्जुनी चौधिया में गए हुए थे तथा रात्रि में करीब 10.30 बजे अर्जुनी से वापस पिकअप में सवार होकर वापस खिलोरा जाने रवाना हुए, लेकिन 5 किमी का सफर तय कर पाए थे। तभी तेज रफ्तार के चलते ग्राम खमरिया के समीप पिकअप महान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई। पिकअप से परखच्चे उड़ जाने के साथ पिकअप सवार कई लोगों के शरीर के चिथड़े उडक़र आपस में घर जाने के साथ चीख-पुकार की आवाज सुनकर ग्रामवासी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
 

मालवाहकों पर सामान की तरह सवारी
चंद दिनों पहले ही बलौदा बाजार भाटापारा मार्ग पर हुए सडक़ हादसे की गूंज छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक पहुंची है। यहां तक प्रशासन की अपील कभी लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा है। 

 


अन्य पोस्ट