बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 फरवरी। बलौदाबाजार सिटी कोतवाली एवं पुलिस कप्तान की नाक के नीचे से महज 2 किमी दूर राधाविहार कॉलोनी में राजेश मिश्रा के मकान में आज दो अज्ञात चोरों ने चोरी को अंजाम देते हुए 5 लाख रुपए की दिनदहाड़े चोरी कर ली। घर में ताला लगा था। सुना मकान पाकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। राजेश मिश्रा पत्रकारिता के कार्य से शहर के अंदर गए थे। जबकि उनकी पत्नी आवश्यक कार्य से भटगांव गई थी।
इसी दौरान सूने मकान का फायदा उठाकर चोरों ने 5 लाख का सामान पार कर दिया। करीब 3 बजे राजेश मिश्रा अपने घर पहुंचे तो बाहर का ताला ठीक-ठाक लगा था। उसे खोलकर जब अंदर गए तो घर का ताला टूटा था। जिस पर उन्हें संदेह हुआ अंदर जाकर देखा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था और अंदर के कमरे का भी ताला टूटा था और कमरे के अंदर रखी अलमारी का लॉकर तोडक़र चोरों ने सोने चांदी के जेवरात और तकरीबन 1 लाख की नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
घटना की जानकारी राजेश मिश्रा ने तत्काल एसडीओपी सुभाष दास को दी। जिस पर उन्होंने तत्काल टीम भेजकर कार्रवाई करवाने के बजाय थाना जाने की सलाह दी। थाना पहुंचकर राजेश मिश्रा ने सिटी कोतवाली के मुंशी से बात करने पर उन्होंने आवेदन लिखकर देने की बात कही। जिस पर घटना की संपूर्ण जानकारी लिखकर आवेदन दिया गया।
राधा बिहार में कई बार चोरियां बलौदा बाजार मुख्यालय से लगे हुए अंबेडकर चौक से महज 1 किमी दूर राधा विहार कॉलोनी में इसके पहले भी चार-पांच बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनकी रिपोर्ट आने में शिकायत देकर दर्ज कराई गई है। विभिन्न लोगों द्वारा किंतु आज तक किसी भी चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है।