बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 26 फरवरी। बलौदाबाजार जिले के परशुराम वार्ड भाटापारा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग लापता हो गया। इस मामले की रिपोर्ट के बाद तलाश जारी है।
मामला बलौदाबाजार जिले के परशुराम वार्ड भाटापारा का है। यहां के रहने वाले दाऊ राम साहू संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए।
दाऊ राम साहू के बेटे राजेश कुमार साहू ने बताया कि 18 फरवरी की शाम 4.30 बजे घर के किसी परिजनों को बिना बताए कहीं बाहर चले गए। काफी खोजबीन करने के बाद भी उनका पता नहीं चल सका। पुत्र ने यह भी बताया कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। फिर पुत्र ने भाटापारा थाना में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।
फिलहाल दाऊ राम साहू के लापता होने से घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने मुताबिक दाऊ राम साहू 18 फरवरी से लापता हो गए। उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी भी नहीं थी। परिजन किसी अनहोनी को लेकर परेशान हैं। अभी भी तलाश कर रहे हैं। परिजन लगातार दोस्तों रिश्तेदारों से पता कर रहे हैं, लेकिन उनका कोई भी पता नहीं चल रहा है। दाऊ राम साहू के लापता होने से परिजन और रिश्तेदार भी परेशान हैं। परिजन लगातार पुलिस के भी संपर्क में है।
पुलिस का इस मामले पर कहना है कि हम तलाश कर रहे हैं जैसे कोई सूचना मिलती है तो सूचित करेंगे। मोहल्ले वालों के मुताबिक दाऊ राम साहू एक सीधे-साधे व्यक्ति थे। उनका किसी से कुछ विवाद और लेना-देना भी नहीं था। उनका इस तरीके से लापता हो जाने से आश्चर्यचकित हैं।