बलौदा बाजार

मैडिटेशन शिविर
26-Feb-2023 4:05 PM
मैडिटेशन शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 26 फरवरी।
आर्ट ऑफ लिविंग टीचर ब्रह्मचारी शिवतेज और किरण दीदी ने बताया कि भारत वर्ष और 184 देशों में भी आर्ट ऑफ लिविंग संस्था कार्यरत है, जहां प्रचुर मात्रा में लोग शिविर से लाभांवित हुए हैं। प्रतिभागियों को व्यावहारिक उपकरण जैसे सुदर्शन क्रिया, श्वास-प्रस्वास तकनीक, प्राणायाम द्वारा योग, ध्यान और तनाव रहित जीवन के आसान तरीके सिखाए गए।

शरीर, मन और आत्मा को ठीक करके जीवन का संयोजन, मन और नकारात्मक भावनाओं को संभालने का कौशल, रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए जीवन जीने की कला सिखाई गई।
साथ ही बताया गया की आने वाले समय में भाटापारा में सुदर्शन क्रिया के अलावा कई एडवांस मेडिटेशन शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। नगरवासी इसमें भाग ले के लाभांवित होंगे।


अन्य पोस्ट