बलौदा बाजार

शोकाकुल परिवार से मिले सांसद सुनील सोनी एवं विधायक शिवरतन
25-Feb-2023 5:45 PM
शोकाकुल परिवार से मिले सांसद सुनील सोनी एवं विधायक शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 25 फरवरी। भाटापारा के समीप ग्राम खम्हरिया में ट्रक और पिकअप के बीच आमने-सामने भिड़ंत से गई 11 लोगों की जान। हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में लगभग 7 लोगों का उपचार बलौदाबाजार में एवं लगभग 5 का उपचार रायपुर में चल रहा है।

खिलोरा से अर्जुनी गांव चौथिया में आए थे। घटना भाटापारा-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर हुई है।

 सांसद सुनील सोनी एवं भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा सहित तमाम  भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधि, क्षेत्र एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में ग्राम खिलोरा में मौजूद रहे। वहीं सांसद सुनील सोनी एवं विधायक शिवरतन शर्मा ने मृतकों के स्वजनों से मिलकर गहरा दुख जताते हुए उन्हें ढांढस बंधाया और शोकाकुल परिवार को संबल देने की प्रार्थना की। विधायक शिवरतन शर्मा ने शोकाकुल परिवार की हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि परिवार के साथ हर संभव मदद करने के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।


अन्य पोस्ट