बलौदा बाजार

सडक़ किनारे उगी झाडिय़ां हादसे को दे रही आमंत्रण
24-Feb-2023 2:23 PM
सडक़ किनारे उगी झाडिय़ां हादसे को दे रही आमंत्रण

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 फरवरी।
गिन्दोला से तिल्दा मार्ग रोड के दोनों तरफ दो से तीन फीट तक झाडिय़ां उग आने से आने रोड काफी सकरी हो गई है। जिसकी वजह से आने जाने वाले स्थानीय राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

राहगीरों की परेशानी को देखते हुए ग्राम गिन्दोला के सरपंच घनाराम पटेल ने 19 दिसम्बर 2022 को रोड किनारे उगी झाडिय़ों की साफ सफाई करने तथा रोड किनारे मुरूम डालने के लिए लोक निर्माण निर्माण विभाग सभाग बलौदाबाजार को ज्ञापन दिया गया था। 
सरपंच द्वारा दिए हुए ज्ञापन को आज पूरा दो माह बीत गया लेकिन अभी तक रोड किनारे उगी झाडिय़ों की साफ-सफाई जिम्मेदार विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा नहीं किया गया। 

सरपंच ने बताया कि बरसात के दिनों से रोड के दोनों ओर बड़ी-बडी झाडिय़ा उग आई है जिसकी वजह से लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है। झाडिय़ों की वजह से इस रोड में कई बार दुर्घटना भी घटित हो चुका है। झाडिय़ों की वजह से दूसरी तरफ से आने वाले राहगीर नजर नहीं आते है, और दुर्घटना हो जाती है। रात्र के अंधेरे में और भी अधिक दुर्घटना होने का भय बना रहता है। इसके अतिरिक्त सडक़ के दोनो तरफ उगे झाडिय़ों के बीच पशु खड़े होते है, अचानक से रोड में पशु आ जाने से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। 

विभाग को इस संबंध सूचना दिए जाने के बाद भी उदासीन बने हुए है। लगता है विभाग को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है, शायद यही वजह है कि झाडिय़ों की साफ-सफाई के तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 

 


अन्य पोस्ट