बलौदा बाजार

वाहन जांच, 5 से वसूला जुर्माना
22-Feb-2023 3:54 PM
वाहन जांच, 5 से वसूला जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 फरवरी।
लापरवाह एवं ओवरलोड 5 भारी वाहनों पर की गई चालानी कार्रवाई। डस्ट भरे भारी वाहनों को लापरवाही पूर्वक किया जा रहा था परिवहन। एक वाहन चालक को शराब पीकर वाहन चलन करते हुए पकड़ा गया। वाहन जब्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
लवन रोड बलौदाबाजार में यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान, बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु की जा रही है चेकिंग एवं चलानी कार्रवाई।

कुछ दिनों से जिले के विभिन्न मार्गों में सडक़ दुर्घटनाओं की सूचनाएं बहुत प्राप्त हो रही हैं, जिसमें अधिकतर मामलों में भारी वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक एवं ओवरलोड सामान भरकर वाहन चालन करना पाया जा रहा था।
उक्त बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए तथा जिले में सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे के मार्गदर्शन में मंगलवार को लवन रोड बलौदाबाजार में अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं निरीक्षक नरेश चौहान प्रभारी यातायात बलौदाबाजार द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 5 भारी वाहन चालकों को लापरवाही पूर्वक एवं ओवरलोड डस्ट भरकर वाहन करते हुए पकड़ा गया। उक्त पांचों वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई कर कुल 92 हजार का सम्मन शुल्क काटा गया है।

साथ ही इस चेकिंग कार्रवाई में एक वाहन चालक को शराब पीते हुए वाहन चालन करते हुए पकड़ा गया। यातायात पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई कर वाहन जब्त कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है। यातायात पुलिस द्वारा लापरवाह, ओवरलोड वाहन, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई लगातार जारी है।
 


अन्य पोस्ट