बलौदा बाजार

संयंत्र के आवासीय परिसर में मना गणतंत्र दिवस
31-Jan-2023 8:11 PM
संयंत्र के आवासीय परिसर में मना गणतंत्र दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 31 जनवरी। श्री रायपुर सीमेंट प्लांट  बलौदाबाजार के आवासीय परिसर में हर्ष उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

संस्थान के कलस्टर हेड मनोज कुमार श्रीवास्तव के द्वारा ध्वजारोहण किया गया मनोज कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए अपने समाज और देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का अनुरोध किया उन्होंने यह भी कहा कि सुशासन के साथ एकजुट होकर कार्य करने से ही हमारे संस्थान और देश का विकास तीव्र गति से हो रहा है  संस्थान को स  हयोग प्रदान करने हेतु उपयोग शासन प्रशासन स्थानीय जनप्रतिनिधियों नागरिकों एवं यूनियन प्रतिनिधियों की प्रशंसा की

 संसाधन के उपाध्यक्ष रवि तिवारी ने सभी से देश की प्रगति हेतु आगे बढक़र काम करने का आवाहन किया उन्होंने आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले देशभक्तों को याद करते हुए कहा कि राष्ट्र को एकजुट होकर प्रगति के मार्ग पर ले जाना ही देशभक्तों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी कर्मचारियों बांगड़ पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं एवं सुजन क्लब के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया

 प्रतिभागियों को महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रितु श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार पाठक व सीबीके नायडू ने धन्यवाद ज्ञापित किया।      


अन्य पोस्ट