बलौदा बाजार

जिपं अध्यक्ष ने किया विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
09-Jan-2023 3:35 PM
जिपं अध्यक्ष ने किया विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 जनवरी।
जनपद पंचायत बलौदाबाजार अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने अपने गृह ग्राम मुढ़ीपार में तालाब सौंदर्यीकरण विद्युतीय करण एवं रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाएं। ग्राम मुढीपार वासियों द्वारा ग्राम के उक्त तालाब को विगत लंबे समय से सौंदयीकरण कराए जाने हेतु लगातार मांग कर रहे थे। जिसके तहत श्री वर्मा द्वारा ग्राम की आवश्यकता को देखते हुए अपने 15 वें वित्त मद अंतर्गत उक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान किए हैं। 
निर्माण कार्य के शुभारंभ के अवसर पर ग्रामवासियों में हर्षोल्लास का माहौल देखा गया। उनके द्वारासौंदर्यीकरण के साथ-साथ विद्युतीकरण एवं रंगमंच निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान की।              
 भूमि पूजन के अवसर पर अशोक रजक, लकेश्वर रजक, भूषण वर्मा, अजीत लाल वर्मा, कमलेश वर्मा, कुमार रजक , सेवक ध्रुव, रूपेन वमा, तीहारू यादव, नाथू ध्रुव, बाजेराय ध्रुव, दुर्गेश वर्मा, राम प्रसाद रजक, राकेश ध्रुव, प्रीतमदास, लक्ष्मण रजक , दिलीप वर्मा, मनीष वर्मा, बाबूलाल वर्मा, तीजराम रजक, हेमंत रजक, धनेश्वर रजक, कृष्णा निषाद, भुनेश्वर निषाद एवं अन्य ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे। 

 


अन्य पोस्ट