बलौदा बाजार

छापामार कार्रवाई में 8 जुआरी गिरफ्तार
09-Jan-2023 3:31 PM
छापामार कार्रवाई में 8 जुआरी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 जनवरी।
पुलिस एवं साइबर सेल ने छापामार अभियान चलाकर अवैध रूप से रुपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलने वाले 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया। थाना कसडोल पुलिस एवं सायबर सेल के स्टाफ द्वारा ग्राम बोरसी जंगल के पास में अवैध रूप से रुपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। 

आरोपियों से नगदी रकम 56950 रुपये एवं 52 पत्ती ताश, 5 मोबाईल कीमती 50,000 रुपये, बाइक कीमती 25 हजार, स्पेलेंडर कीमती 20हजार जब्त किया गया। 

पुलिस की धरपकड़ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार को थाना कसडोल से प्रधान आरक्षक 26 गिरिश टंडन, सायबर सेल से निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत प्रधान आरक्षक अरसद खान  63,66, आरक्षक 458, 143, 723, 973, 859, 687, 662 की पुलिस टीम द्वारा ग्राम बोरसी जंगल के पास दबिश देकर अवैध रूप से रुपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलने वाले 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों के विरुद्ध थाना कसडोल में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों के विरुद्ध धारा 151, 107, 116(3) कार्रवाई कर न्यायालय पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम किशन निर्मलकर कसडोल, गोकूल निर्मलकर कसडोल, महेत्तर कश्यप जांजगीर चांपा, विकास राव कसडोल, रतिश साहू लवन , मनीन्द्र जयसवाल लवन, बबलू पैकरा कसडोल व कोमल वैष्णव जांजगीर चांपा शामिल थे। 

 


अन्य पोस्ट