बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 30 दिसंबर। नगर पंचायत भटगांव मे 15 वर्षों से संचालित प्रज्ञा इंस्टिट्यूट द्वारा बच्चों के बौद्धिक, मानसिक, शारीरिक,नैतिक, सामाजिक विकास के साथ सर्वांगीण विकास और बच्चों को बहुद्देशीय शिक्षा प्रदान करने मे योगदान करने वाले बहु चर्चित प्रज्ञा इंस्टिट्यूट आज हमारे नगर भटगांव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ को गौरवंतित करते नजर आ रहे हैं, जहाँ कोचिंग के साथ विभिन्न प्रकार के एक्टिविटी में ध्यान दिया जाता रहा है और सबसे कम फीस या गरीब बच्चों के लिये नि:शुल्क कोचिंग शिक्षा की भी व्यवस्था करते आ रहे।
वहीं इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के संचालक के. पी. पटेल एवं उनके टीम द्वारा एजुकेशन टूर के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की शिमला मैनपाट (अंबिकापुर) का भ्रमण करवाया गया जहाँ स्टूडेंट, पालक एवं स्टॉफ शामिल होकर एजुकेशन टूर का आनंद लिये और मैनपाट के विभिन्न स्थानों का अध्ययन करते हुए जानकारी प्राप्त किये और वहां कई अनुप्रयोग भी किए। पहली से 12 वीं तक के 95 छात्र एवं छात्राओं में 51 छात्र एवं पालकों सहित स्टॉफ ने अपनी रूचि जाहिर करते हुए टूर में सम्मिलित हुए जहाँ -1. टिन टिनी पत्थर... पत्थर से लोहे/बर्तन की आवाज 2. टाइगर पॉइंट में जल प्रपात में नहाने का आनंद एवं पिकनिक स्पॉट का मजा 3. जलजली पॉइंट - कूदने से जमीन का हिलना, 4. उल्टा पानी जहाँ पानी उलटी दिशा में बहना एवं वाहन का ऑटोमेटीक ऊपर की ओर चढऩा, बस का प्रयोग भी किया गया 5. मैनपाट घाटी का मनोरम दृश्य जैसे महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण किया गया।
वहीं इस वर्ष के सफल एजुकेशन टूर के लिए संचालक केपी पटेल, सह संचालक प्रमोदिनी पटेल सहित सभी छात्र - छात्राओं, पालको एवं स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा।