बलौदा बाजार

शराब कोचिये हो गए सक्रिय, बड़ी संख्या में स्टॉक डंप
29-Dec-2022 8:17 PM
शराब कोचिये हो गए सक्रिय, बड़ी संख्या में स्टॉक डंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 दिसंबर। नए वर्ष के स्वागत और जश्न के लिए बाजार से लेकर लोगों के घरों तक इन दिनों जमकर प्लान तैयार हो रहा है। नए वर्ष की पार्टी के लिए क्षेत्र में सबसे अधिक शराब कोचिये उत्साहित हैं बीते कई माह से बलौदा बाजार नगर समेत पूरे क्षेत्र में कोचियों की चांदी है।

आबकारी विभाग द्वारा कोचियों पर कार्रवाई नहीं किए जाने की वजह से अब नगर में त्योहरों से लेकर शासकीय पर्व तक खुलेआम शराब की बिक्री ने पालकों समेत नगरवासियों को चिंतित कर रखा है। नए वर्ष के स्वागत के दौरान शांतिपूर्वक आयोजनों से लेकर कोचियों तक शराबियों पर लगाम लगाना पुलिस विभाग के लिए बड़ी चुनौती होगी। विदित हो कि बीते कई माह से अबकारी विभाग की सुस्ती ने कोचियों की चांदी कर दी है। नगर में रिसदा रोड तथा रायपुर रोड स्थित दो शासकीय शराब दुकान होने के बावजूद नगर के अधिकांश इलाकों में चौक चौराहों से लेकर सब्जी बाजार तक खुलेआम कोचियों द्वारा शराब बेची जाती है। नगरीय इलाकों की तुलना में ग्रामीण इलाकों की स्थिति और अधिक खराब होती जा रही है, जहां शाम होते ही ग्रामों के प्रमुख चौक चौराहों में खुशियों द्वारा खुले आम लोगों को शराब बेची जा रही है। प्रतिवर्ष होली दिवाली और नए वर्ष के सीजन कोचियों के लिए सर्वाधिक मुनाफे के होते हैं, और इन दिनों में कोचियों द्वारा बड़ा स्टाक डम कर 24 घंटे बिक्री की जाती है।

प्रतिवर्ष नए वर्ष की पार्टी के दौरान नगर समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में विवाद और मारपीट की कई घटनाएं होती है। इस वर्ष नगर समेत आसपास के इलाकों में कोचियों के साथ ही साथ शराबियों पर लगाम लगाना ताकि लोग शांति पूर्वक नववर्ष का स्वागत कर सकें, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।


अन्य पोस्ट