बलौदा बाजार

जिपं अध्यक्ष ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
28-Dec-2022 10:38 PM
जिपं अध्यक्ष ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 28 दिसंबर। विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा की उपस्थिति में क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया।

श्री वर्मा द्वारा ग्राम कर्मदा के युवकों द्वारा कराए जा रहे क्रिकेट प्रतियोगिता की प्रशंसा की, और कहा कि क्षेत्र में इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन होते रहना चाहिए। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभा सामने आएगी। आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्र के आसपास के सभी ग्रामों के क्रिकेट टीम प्रतियोगिता में सम्मिलित हो रहे हैं, जिससे आसपास के सभी ग्रामीणजन प्रतियोगिता देखने हेतु ग्राम कर्मदा में उपस्थित हो रहे हैं।         

आयोजित कार्यक्रम में तुलसी वर्मा मंडी अध्यक्ष, शैलेंद्र बंजारे अध्यक्ष युवा कांग्रेस कमेटी बलोदा बाजार, देवा लाल वर्मा सोसायटी अध्यक्ष, अजीत पाल सोसायटी अध्यक्ष, सावन बघेल, टेकराम, मनोहर सेन, टीका राम साहू, मनीष वर्मा, लक्ष्मण ठाकुर, महेंद्र पैकरा, सुखी साहू, पुनाराम वर्मा एवं अन्य ग्रामवासी क्रिकेट प्रतियोगिता देखने हेतु भारी संख्या में उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट