बलौदा बाजार

घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए जिपं अध्यक्ष
27-Dec-2022 7:50 PM
घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए जिपं अध्यक्ष

बलौदाबाज़ार, 27 दिसंबर। ग्राम पंचायत खैरताल में गुरु घासीदास बाबा की जयंती कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा उपस्थित होकर जैतखाम एवं गुरु गद्दी की पूजा अर्चना कर गाँव एवं क्षेत्र की सुख शांति की कामना की। इस अवसर पर  मुख्य रूप से शैलेंद्र बंजारे अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस ब बाजार उपस्थित रहे।

उक्त अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि हमारा जिला बलौदा बाजार मनखे मनखे एक समान का भाव रखने वाले संत शिरोमणि गुरु घासीदास की भूमि है। उनके पवित्र विचार को  हर मानव को को अपने में धारण करना चाहिए और अपने जीवन को सुखी बनाना चाहिए।

उक्त अवसर पर राजेश साहू, विष्णु साहू सरपंच लखन यदु अध्यक्ष अर्जुनी सोसायटी रामलाल ध्रुव सरपंच भद्रापाली टिकम साहू  सोहन साहू मालिकराम सत्यम मोतीराम राजाराम मनोज गीताराम शुभम कुमार अनिल घृतलहरे घासीराम मंगल जांगड़े , संतोष जांगड़े, लक्ष्मण साहू, गुरुचरण, इंदल, रामदास गेंडरे,  चंदन, महादेव टण्डन एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट