बलौदा बाजार

शिवकथा महापुराण की तैयारी अंतिम चरण पर, व्यवस्था की समीक्षा बैठक
27-Dec-2022 7:47 PM
शिवकथा महापुराण की तैयारी अंतिम चरण पर, व्यवस्था की समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 दिसंबर। अंतराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा 2 से 8 जनवरी को ग्राम कोकड़ी में होने वाले शिवकथा महापुराण की तैयारी अंतिम चरण पर है। कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता हेतु सारी व्यवस्था को मूर्त रूप दिया जा रहा है।

ग्राम कोकड़ी निवासी रामू जायसवाल परिवार द्वारा आयोजित शिवकथा महापुराण की सफलता हेतु आयोजक सहित बलौदाबाजार एवं अंचलवासी स्वस्फूर्त अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

आयोजक समिति ने बताया कि कार्यक्रम हेतु लगभग 22 एकड़ प्रांगण का निर्माण कराया गया है, जिसमें  मुख्य डोम 84 /400 ,दो डोम 84/200 का निर्माण कराया गया है। डोम के पिछले हिस्से  पूरा पंडाल निर्माण किया गया है, जिसमें डेढ़ लाख श्रद्धालु एक साथ बैठकर कथा श्रवण कर सकेंगे। कार्यक्रम स्थल के आखिरी हिस्से पर पर्याप्त शौचालय, स्नानघर का निर्माण कराया गया। कार्यक्रम स्थल के पास ही विशाल भोजन स्थल की व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश हेतु 4 मुख्य प्रवेश द्वार बनाया गया इसके अतिरिक्त 2 प्रवेश द्वार को आरक्षित रखा गया है। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने हेतु एक दर्जन पार्किंग स्थल का निर्माण बलौदाबाजार रोड ,भाटापारा रोड , सिमगा रोड, रायपुर रोड पर कराया जा रहा है।

कथा स्थल पर बैठने की उत्तम व्यवस्था के साथ ही 50 बड़ी एलईडी टीवी लगाया जा रहा है, वहीं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की रुकने की व्यवस्था हेतु प्रशासन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा नगर स्थित सामाजिक भवनों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

आयोजन के संचालन हेतु 1200 कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। व्यवस्था की समीक्षा हेतु सोमवार को कार्यक्रम स्थल में आयोजक समिति द्वारा बैठक आयोजित कर व्यवस्था सबंधी मंत्रणा एवं समीक्षा की गई, जिसमें नगर सहित अंचल के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।


अन्य पोस्ट