बलौदा बाजार

एडीएम ने ली राइस मिलर्स की बैठक, उठाव में तेजी लाने करने के निर्देश
27-Dec-2022 2:46 PM
एडीएम ने ली राइस मिलर्स की बैठक, उठाव में तेजी लाने करने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 दिसंबर।
कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता ने कलेक्टोरेट सभागार में जिले के कस्टम मिलर की बैठक लेकर मौजूदा कार्यों की विस्तृत समीक्षा की है। इस मौके पर बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा भी उपस्थित रहे। 
इस दौरान उन्होंने राइस मिलरों से खरीफ वर्ष 2022-23 के शासन द्वारा धान खरीदी उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए है। उक्त बैठक में मिलरों का मार्कफेड में विगत वर्षों के लंबित बिलों के भुगतान के लिए जिला विपणन अधिकारी को भुगतान करवाने कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
 बैठक में जिला खाद्य अधिकारी विमल दुबे,जिला विपणन अधिकारी के पी कर्ष, डीआरसीएस सुरेंद्र गौड़, नान जिला प्रबंधक संजय तिवारी, एफसीआई गोदाम प्रभारी अजित सिंह, वेयरहाउस मैनेजर यादव व अभिषेक गुप्ता, अर्जुनी वेयरहाउस प्रबंधक अरूण सिंघल, जिलाध्यक्ष राइस मिल एसोसिएशन देवेन्द्र भृगु नरेन्द्र भूषाणिया, प्रमोद केडिय़ा, नरेश भटृर, तरुण केशरवानी, सपन केशरवानी, पवन केडिय़ा, मनीष सिंघानिया, ईश्वर चंद अग्रवाल, वंश चौधरी सहित जिला राईस मिल एसोसिएशन के अन्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट