बलौदा बाजार

कोरोना के नए वेरिएंट के संक्रमण के बीच सतर्कता जरूरी
26-Dec-2022 3:20 PM
कोरोना के नए वेरिएंट के संक्रमण के बीच सतर्कता जरूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 दिसंबर।
चीन सहित दुनिया के कई अन्य देशों में कोरोना के नए वेरिएंट के तेजी से पैर पसारने के साथ रोजाना लाखों लोगों की अपनी चपेट में लेने वह प्रतिदिन हजारों लोगों की मौत होने की खबर ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। 
केंद्र सरकार द्वारा भी कोविड संक्रमण के साथ नए वेरिएंट के तेजी से फैलने की बात को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी कर कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय को अपनाने की सलाह दी है, जिसमें मास्क पहनना हुआ भीड़ से बचना को भी टीकाकरण हुआ बूस्टर डोज लगवाना तथा साफ-सफाई व सैनिटाइजर का उपयोग करना शामिल है। कोविड संक्रमण से बचने हेतु केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांव के लोगों को भी असर पड़ता दिखाई नहीं पड़ रहा है लोग बेपरवाह होकर भीड़भाड़ वाली जगहों में बिना मास के शामिल हो रहे हैं। 

कृषि उपज मंडी धान उपार्जन केंद्र और अस्पतालों में पहुंचने वाले लोग भी बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। इस बारे में चर्चा करने पर लोगों द्वारा वर्तमान में मास्को और सैनिटाइजर की आवश्यकता नहीं होने की बात कहते हुए भारत में सभी कोविड संक्रमण के नए अवतार के नहीं पहुंचने की बात कहते हुए इसे फिजूल बताया गया।
सैनिटाइजर और मास्क की मांग नहीं 
नगर के दवाई विक्रेता सुनील विश्नोई ने बताया कि वर्तमान समय में सैनिटाइजर और मांस की मांग नहीं के बराबर है इसके कारण अभी स्टार्ट भी कम रखा जा रहा है। खून की जांच करने के लिए भी उपकरण की बिक्री बिल्कुल नहीं हो रही है।
लापरवाही पड़ सकती है भारी 
कोविड संक्रमण से बचना बहुत महत्वपूर्ण होने के बावजूद लोगों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। केंद्र सरकार की जारी एडवाइजरी के बावजूद रेलवे स्टेशन निजी व सरकारी हस्पताल बस स्टैंड बाजार सहित सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाए देखने वालों की संख्या नगण्य है। फसल की आवक के दिन हैं। इसलिए कृषि उपज मंडियों और धान उपार्जन केंद्रों में बड़ी संख्या में किसान आ रहे हैं, यहां भी एडवाइजरी तक पर रखी जा चुकी है। निगरानी और जांच करने वाले जिम्मेदारों की मौजूदगी लगभग पूरे समय रहती है इसके बावजूद सब कुछ मेरी मर्जी की तर्ज पर चल रहा है।

 


अन्य पोस्ट