बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 26 दिसंबर। नगर के बाईपास मार्ग पर स्थित ग्राम कुकड़ी में अंतर राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की 2 जनवरी से आयोजित शिवमहापुराण कथा को लेकर आयोजकगण कई दिनों से तैयारियों में जुटे हुए हैं। बताया गया है कि 1 सप्ताह तक चलने वाली शिवमहापुराण कथा में प्रतिदिन 3 से 4 लाख लोगों के कथा स्थल पर पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। इस भव्य आयोजन की तैयारी में आयोजकों को जिला प्रशासन सहित सभी शासकीय विभागों एवं अंचल में स्थापित सीमेंट संयंत्रों के प्रबंधन का भी सहयोग मिल रहा है।
आयोजक परिवार की ओर से वेणुशंकर जायसवाल द्वारा बताया गया है कि 12 एकड़ भूमि को समतल कर कथा स्थल पर 3 विशालकाय धूम का निर्माण जारी है। इसके अलावा यहां पहुंचने वाले भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कथा स्थल से कुछ दूरी पर महिलाओं एवं पुरुषों के प्रसाधान की पर्याप्त व्यवस्था करने का कार्य प्रगति पर है।
इस कार्य में ग्रामवासियों के साथ-सथ बलौदा बाजार के धर्म प्रेमी बड़ी संख्या में दिन-रात जुटे हुए हैं।
प्रशासन भी कथा स्थल एवं वाहन पार्किंग की व्यवस्था को लेकर सजग
पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की बात को ध्यान में रखते हुए आयोजकों के साथ मिलकर व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कथा स्थल और पार्किंग व्यवस्था बनाने में अपना महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए समय-समय पर कथा स्थल का दौरान कर निर्माण कार्यों पर नजर रखते हुए हैं, ताकि कथा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न होने से बचा जा सके।