बलौदा बाजार

पैरावट में लगी आग दो घरों तक पहुंची, नगदी व सामान खाक
26-Dec-2022 1:36 PM
पैरावट में लगी आग दो घरों तक पहुंची, नगदी व सामान खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 26 दिसंबर।
पलारी जनपद अंतर्गत ग्राम खपरी में पैरावट में आग लग गई इसके साथ ही इसकी आग फैलते हुए पास में ही स्थित खपरैल वाले घरों तक भी पहुंच गई इससे दोनों घर जलकर खाक हो गए इससे पीडि़तों को लाखों का नुकसान हुआ।

जानकारी के अनुसार पलारी जनपद अंतर्गत ग्राम खपरी में रविवार की सुबह 4 किसान बुधराम पुन्नूलाल बुद्धू और शगुन साहू जो चारों सगे भाई हैं ने देखा कि अपने व्यारा में 20 एकड़ के पैरावट में आग लग गई देखते ही देखते आग की लपटें तेज होती गई। आग फैलते हुए व्यारा के पास ही स्थित बलराम यादव व सत्रोहन बाई साहू के घर तक भी पहुंच गई आग की लपटों में आकर दोनों घर पूरी तरह जल गए। 

सरपंच शिवकुमार साहू ने पीडि़त परिवार को ठहराने के लिए सामुदायिक भवन में वैकल्पिक व्यवस्था की है। घटनास्थल पर जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन तहसीलदार थाना प्रभारी पलारी पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। 

चार दमकल वाहनों ने बुझाई आग 
पीडि़त बलराम यादव ने बताया कि हाल में उनके घर रखे 25 हजार नगद जलकर खाक हो गया वहीं सत्रोहन बाई साहू ने बताया कि नगद 60 हजार सहित सामान जलकर खाक हो गया इन दोनों को लाखों की क्षति पहुंची हैं, वहीं ग्रामीणों की सूचना पर दमकल की 4 गाडिय़ां गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया अन्यथा और भी मकान आग की लपटों में आ सकते थे, आग कैसे लगी इसका कारण अज्ञात है।

 


अन्य पोस्ट