बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 25 दिसंबर। जल संसाधन निर्माण संभाग कसडोल के कार्यपालन अभियंता नरेंद्र कुमार पांडे को अंतत: अंतर्गत 6 अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा किए गए शिकायत के पश्चात प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग नया रायपुर अटल नगर द्वारा कसडोल से कार्यपालन अभियंता कार्यालय प्रमुख अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन रायपुर में संलग्न कर दिया गया है। उनके स्थान पर सिल्वेस्टर मिंज ईई महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को आंतरिक एवं वैकल्पिक व्यवस्था के तहत निर्माण संभाग कसडोल का कार्य संपादित करने का आदेश दिया गया है। विदित हो कि जल संसाधन निर्माण संभाग कसडोल अंतर्गत कार्यरत 6 अनुविभागीय अधिकारियों ने कार्यपालन अभियंता पांडे पर विभिन्न कार्यों के एवज में कमीशन की मांग किए जाने कार्य संचालन में बाधा उत्पन्न करने ठेकेदारों को भुगतान को जानबूझकर लंबित रखने तथा अनुविभागीय अधिकारियों को प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए विभाग के प्रमुख अभियंता व पूर्व मंत्री जल संसाधन विभाग को एक शिकायत पत्र सौंपकर कार्यपालन अभियंता को हटाने की मांग किया गया था।