बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 दिसंबर। बलौदाबाजार कोयलारी चौक आश्रित ग्राम सलौनी में आदिवासी समाज द्वारा आयोजित शहीद वीर नारायण सिंह सहादत दिवस एवं श्रध्दांजलि सभा में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा सम्मिलित होकर पूजा अर्चना कर सार्वजनिक शौचालय का भूमिपूजन व शौचालय निर्माण प्रारंभ कराएं।
इस अवसर पर शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर भाव पूर्वक उन्हें याद किया गया। उक्त अवसर पर वर्मा ने वीर नारायण सिंह के संबंध में कहा कि इनके द्वारा दिए गए बलिदान के कारण हम स्वतंत्र रूप से जीवन यापन कर रहे हैं। वे छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सच्चे देशभक्त व गरीबों के मसीहा थे वे सदैव ही गरीबों के प्रति हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध आवाज उठाते रहे हैं। हम भाग्यशाली हैं कि ऐसे वीर सपूत की जन्म स्थली हमारा जिला बलौदाबाजार है। हम इनके इस बलिदान को सदैव स्मरण रखेंगे।
इस अवसर पर गांव के सरपंच राजेश नेताम, दौलत कुंजाम, मेमसिंग उईके, डॉ. धु्रव, खुमान मरकाम, उदय नेताम, जीवन नेताम, राम जगत, प्रताप नागवंशी, केजराम जगत, दुखवा मरावी, मंतराम मरावी, जगदीश मरकाम, जानीक उईके, साधराम मरावी, राजेश नेताम एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे