बलौदा बाजार

कलेक्टर व डीईओ के संज्ञान में है, फिर भी एक साल से शिफ्टिंग नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 दिसंबर। बलौदाबाजार ग्राम रिसदा मुख्यमंत्री जनता के बीच जाकर भी समस्या सुन रहे हैं और आम जनता की समस्या सुनते तत्काल उन्हें हल भी कर रहे हैं। इसी दौरान हाई सेकेंडरी स्कूल रिसदा के छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि हमारी भी समस्या दूर कर दीजिए। कब तक उधार के भवन में बैठकर पढ़ाई करेंगे यहां ना लाइब्रेरी की सुविधा है, ना प्रैक्टिकल रूम, ना खेल के सामान, ना मैदान यहां सब उधार का है। हमें हमारे नए विद्यालय में शिफ्ट करने की मांग रखी।
बलौदाबाजार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से महज 5 किमी दूर पर स्थित हाई सेकेंडरी स्कूल रिसदा लगभग 1 वर्ष पूर्ण होने को है एक करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से सर्व सुविधा युक्त हाई सेकेंडरी बिल्डिंग बनकर तैयार तो हो गई है, लेकिन बच्चों को नई बिल्डिंग में शिफ्ट होने नहीं दिया जा रहा है। यहां के स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो लगभग 33 वर्ष से यहां हाई सेकेंडरी स्कूल की स्वयं की बिल्डिंग नहीं थी किंतु भूपेश सरकार में नई बिल्डिंग बच्चों के लिए तो बनी पर अधिकारियों की नाकामी के चलते प्रशासनिक अधिकारी बच्चों को शिफ्ट कराने में असफल है। वहीं आज तक बच्चे प्राथमिक व मिडिल की कक्षाओं में बैठकर पढ़ाई करने विवश हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी की निष्क्रियता कार्यप्रणाली जिला शिक्षा अधिकारी की बात करें तो कई प्रतिष्ठित समाचार पत्र में इस मामले के प्रकाशित होने के बाद भी उनके द्वारा किसी प्रकार का आज पर्यंत ध्यान नहीं दिया गया साथ ही लगभग 10 माह पूर्व प्रभारी प्राचार्य को हैंड ओवर लेने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, किंतु उस आदेश का अमल हुआ कि नहीं हुआ जिला शिक्षा अधिकारी ने यह जानने की कोशिश भी नहीं की थी उनके द्वारा आज तक नहीं बिल्डिंग को झांकने तक नहीं आए हैं।
नए भवन में आने लगी है दरारें
वहीं एक ओर आज भी इस नई भवन में छोटी-छोटी चीजें अपूर्ण है दूसरी और बिल्डिंग में दरारें आने शुरू हो गई है नई बिल्डिंग में शिफ्ट नहीं होने के चलते रखखाव के अभाव में बिल्डिंग में दरारें दिखने की शुरुआत हो गई है, जिससे अब तक बच्चे नई बिल्डिंग में शिफ्ट नहीं होना जिला प्रशासन की निष्क्रियता दर्शाता है।
नेताओं की उदासीनता
इस क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं द्वारा एक बार भी इस बिल्डिंग को झांकने को नहीं आए साथ ही किसी भी प्रकार की इस समस्या को दूर करने कोई पहल ही दूर करने कोई पहल ही नहीं की गई है इस कारण बच्चे आज भी प्राथमिक व मिडिल स्कूल में बैठकर पढ़ाई करने विवश है।
कलेक्टर व डीईओ के संज्ञान में है
बलौदाबाजार कलेक्टर रजत बंसल व जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव के संज्ञान में लाने के बाद भी आज पर्यंत रिसदा हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे नई बिल्डिंग में शिफ्ट नहीं हो पाए हैं।