बलौदा बाजार

किसान सोसाइटी सरसींवा में गौरव दिवस मना
18-Dec-2022 9:25 PM
 किसान सोसाइटी सरसींवा  में गौरव दिवस मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा, 18 दिसंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल के 4 साल पूर्ण होने पर बिलाईगढ़ विधानसभा के सरसींवा कृषि शाखा सहकारी समिति मर्यादित केंद्र सरसीवा में गौरव दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

सीएम बघेल के टीवी प्रसारण कार्यक्रम में भाषण सुनकर  प्रसन्न हुए और किसानों ने कर्ज माफ करने व 2640 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी करने से उपस्थित क्षेत्र के किसानों व जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री का आभार जताया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृषि शाखा सहकारी समिति के अध्यक्ष हेमंत बंजारे के मुख्य अतिथि में क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के साथ-साथ किसान सोसाइटी के प्रभारी मोतीलाल प्रधान, किसान सोसाइटी के सुपरवाइजर राधेश्याम जयसवाल, उपार्जन केंद्र के प्रभारी रामेश्वर जोलहे के साथ-साथ जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति में गौरव दिवस मनाया गया।

 

 


अन्य पोस्ट