बलौदा बाजार

4 जुआरी गिरफ्तार
17-Dec-2022 2:31 PM
4 जुआरी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,17 दिसंबर।
पुलिस ने 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 2 बाइक एवं 4 मोबाइल भी बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार, कुछ दिनों पूर्व से पलारी एवं सुहेला थाना के सरहदी क्षेत्रों मे स्थित खेत में जुआ होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। उक्त सूचनाओं की तस्दीक पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे के निर्देशन में जुआ होने वाले इस जगह में दबिश देकर जुआरियों को पकडऩे की योजना बनाई गई।

पुलिस टीम द्वारा ग्राम पहुंच मार्ग से खेतों से होते हुए 6 किमी पैदल चलकर ग्राम साराडीह के नहर पार में रेड कार्रवाई किया गया।
इस दौरान उमेश साहू (39) सारागांव थाना खरोरा, कल्याण प्रसाद (57) कनकी परसदा थाना खरोरा, रवि रात्रे (50) छेरकाडीह थाना पलारी व सुरेश कुमार (40 ) परसवानी थाना पलारी को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों से 52 पत्ती ताश एवं 35,220 जब्त किया गया है। आरोपियों से बाइक व मोबाइल भी बरामद किया गया है।


अन्य पोस्ट