बलौदा बाजार

उप संचालक कार्यालय में पंजीयन की मांग, ज्ञापन
15-Dec-2022 7:18 PM
  उप संचालक कार्यालय में पंजीयन की मांग, ज्ञापन

सरसींवा, 15 दिसंबर। किसान कांग्रेस द्वारा जिला उप संचालक कृषि एवं उद्यान को ज्ञापन सौंप कर सभी किसानों का पंजीयन करने की मांग की गई। किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दयाराम साहू ने बताया कि नव गठित जिला के अधिकांश किसान भाईयों का पंजीयन जिला कृषि एवं उद्यानिकी कार्यालय में नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । चाहे खाद बीज एवं जैविक खाद लेना हो या फिर प्रधानमंत्री सम्मान निधि लेना हो।  किसानों को बार- बार जमीन से संबंधित बी 1, बी 2 ,नकल, खसरा एवं आधार नंबर देना पड़ रहा है। इसी तरह किसान भाइयों को पौधा या फिर सब्सिडी पर कृषि यंत्र व औजार लेना हो इसके लिए भी जमीन एवं बैंक खाता संबंधी जानकारी देना पड़ता है । जिस्से किसान परेशान व त्रस्त है । इससे पैसा एवं समय दोनो की बर्बादी हो रहा है । जिसके लिए सभी किसानंो का कृषि विभाग के द्वारा पंजीयन एवं जानकारी कंप्यूटर में एकत्रित हो जाए तो परेशानियों का सामना नहीें करना पड़ेगा ।  किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष साहू के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों की उपस्थिति में उप संचालक कृषि उद्यनिकी विभाग को ज्ञापन सौप कर अपडेट पंजीयन करने की मांग की है ।


अन्य पोस्ट