बलौदा बाजार

बलौदा बाजार, 15 दिसंबर। विजया शक्ति महिला उत्थान समिति एनजीओ द्वारा बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताया गया समिति की अध्यक्ष नीलम सोनी ने कहा कि हमारा समाज विकसित हो रहा है इसके साथ ही में मनुष्य की अपराधिक भावना भी बढ़ रही है। मानव को पिछले युग में कई बदलाव देखने को मिले हैं। कुछ समय पहले आपराधिक दिमाग वाले लोग समाज की वस्तुओं को निशाना बनाते थे, लेकिन हाल के वर्षों में यह छोटे बच्चों और शिशुओं को निशाना बनाने लगे हैं। ज्यादातर अपराधी घर में ही या आसपास पड़ोस व जान पहचान वाले ही होते हैं कई बार बच्चों को स्कूल ले जाते समय ट्रांसपोर्ट के लोग भी गलत काम करते हैं ऐसे में माता पिता अपने बच्चे को सुरक्षित रखना चाहते हैं, इसके लिए वे तमाम तरह के साधन चुनते हैं और कोशिश भी करते हैं कि उनका बच्चा हर तरह से सुरक्षित रहे। माता पिता के रूप में हम बच्चे को सडक़ पार कराने और किसी से व्यवहार करने के बारे में तो सिखाते हैं लेकिन कोई उन्हें गलत तरीके से टच करें गुड टच और बैड टच क्या होता है इसके बारे में नहीं बताते हैं कई माता-पिता तो ऐसे होते हैं, जिन्हें अपने बच्चों से इस बारे में बात करने में भी हिचक और शर्म महसूस होती है, लेकिन आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आपके बच्चे को सुरक्षित और सशक्त बनाने की जिम्मेदारी आपकी है ताकि वह अपने साथ हो रही गलत चीजों के खिलाफ बोल सके बच्चों का मन बहुत कोमल होता है।
विजया शक्ति महिला उत्थान समिति द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 3 इंदिरा कॉलोनी दुर्गा मंदिर में एक छोटा सा कार्यक्रम रखकर गुड टच और बैड टच की जानकारी देने के लिए वार्ड के बच्चों व उनके पैरंट्स को आमंत्रित किया था। इस कार्यक्रम में भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला व भाजपा के शहर महामंत्री मणिकांत मिश्रा द्वारा वहां मौजूद बच्चों को स्कूल से संबंधित कॉपी पेन शीश और जरूरी सामान बच्चों को गिफ्ट दिया तथा उन्होंने भी सभी बच्चों से कहा कि आप सब गुड और बैड टच को जरूर ध्यान में रखें और किसी भी प्रकार की कोई घटना घटी तो उसका विरोध करें और अपने घर में आकर जरूर बताएं। इस कार्यक्रम में पूर्व पार्षद पोषण पटेल केशव जोशी संजय श्रीवास मानस सेन सहित बड़ी संख्या में वार्ड को लोग उपस्थित थे।