बलौदा बाजार
.jpeg)
'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 15 दिसंबर। जनपद पंचायत बलौदा बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत भद्रकाली के आश्रित ग्राम मुढ़ीपार में सरपंच एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा पैरा दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर रजत बंसल, व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गोपाल वर्मा, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता सत्यनारायण ठाकुर, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुढ़ीपार के कृषक संदीप वर्मा अशोक रजक ,हेमू रजक, के द्वारा 6 ट्राली पैरा दान किया गया। पैरा दान करने वाले कृषकों को कलेक्टर रजत बंसल द्वारा साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किए। और उनके इस कार्य के प्रति उनकी प्रशंसा किए। साथ ही ग्राम के महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं का भी सम्मान किया गया।
ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष अत्यंत आवश्यक कार्य कराए जाने हेतु मांग रखा, जिसे कलेक्टर के द्वारा तत्काल स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिए। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा गांव के अन्य किसानों को भी जागरूक होकर पैरा दान करने के लिए प्रोत्साहित किए और पैरा दान कर पैरा का सदुपयोग करने हेतु लोगों को जागरूक किए।
कार्यक्रम में कविता प्राण लहरे सभापति, शेख अलीमुद्दीन सभापति, जिला पंचायत श्री परमेश्वर यदु, सुमित्रा घृतलहरे खुशबू बंजारे,भारती मोनू साहू रमेश घृतलहरे, आदि जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे, व ग्राम के महिला स्व सहायता समूह के सदस्य एवं अन्य ग्रामवासी भी भारी संख्या में उपस्थित रहे।