बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 12 दिसंबर। देश में शीतकाल में होने वाले सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सडक़ सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने जिला शिक्षा कार्यालय में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सडक़ दुर्घटना से बचने के लिए समूहिक रुप से शपथ दिलायी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने शपथ दिलाया कि मैं शपथ लेता हूं/लेती हूं, कि सडक़ पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखूंगा/रखूंगी। यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन कराऊंगा/करवाऊंगी। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनूंगा/पहनूंगी। कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाऊंगा/लगाऊंगी। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा/चलाऊंगी।
वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करूंगा/करूंगी। मैं हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाडिय़ों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा/दूंगी। सडक़ दुर्घटना पीडि़तों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी। इसके साथ विभिन्न स्कूलों में भी जगरूकता शपथ शिक्षकों के द्वारा दिलायी गयी है। इसके साथ ही कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मानव जीवन अनमोल है नशे की हालत में वाहन न चलाएं,यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिवार एवं आसपास के नागरिकों को भी इसकी जानकारी दें और यातायात नियमों का पालन करने की अपील करें।