बलौदा बाजार

जब्त नशीली दवाइयों-गांजा का नष्टीकरण
12-Dec-2022 4:45 PM
जब्त नशीली दवाइयों-गांजा का नष्टीकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 दिसंबर।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के एनडीपीएस एक्ट के 38 प्रकरणों में जब्त मादक पदार्थ का  रायपुर में ड्रग डिस्पोजल कमिटी की अध्यक्षता में कुल 734 किलो गांजा और 4648 नग नशीला कैप्सूल को नष्ट किया गया।

जिले में पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीते वर्षों में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्रवाई में थानों में जप्त रखे मादक पदार्थ अनावश्यक रूप से थाने की जगह घेरे रहते हैं। उक्त मादक पदार्थ को नष्ट करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा द्वारा पहल कर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिद्धार्थ बघेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। उक्त कार्रवाई में संबंधित न्यायालय से अनुमति लेकर व आवश्यक दस्तावेज तैयार कर मादक पदार्थ को नष्ट करने हेतु अग्रिम कार्रवाई की गई।

पुलिस महानिरीक्षक आरिफ शेख रायपुर क्षेत्र रायपुर से दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर उक्त मादक पदार्थ को ड्रग डिस्पोजल कमेटी के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। गत दिनों रायपुर में पूरे रायपुर रेंज में शामिल जिलों के मादक पदार्थ के साथ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के मादक पदार्थ को भी निको इस्पात संयंत्र सिलतरा रायपुर में नष्ट किया गया।

जिले के कुल 38 प्रकरण में 734 किलो गांजा और 4648 नग नशीली कैप्सूल को नष्ट किया गया है। उक्त कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा सिद्धार्थ बघेल, निरीक्षक अरुण साहू थाना प्रभारी भाटापारा शहर, रक्षित निरीक्षक विक्रम बघेल, प्रधान आरक्षक लीला ध्रुव और आरक्षक 929 जय कुमार पाल का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट